[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में एक साल से टूटी सड़क:सोमनाथ आश्रम के सामने गड्ढों से परेशान लोग, प्रशासन बेपरवाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में एक साल से टूटी सड़क:सोमनाथ आश्रम के सामने गड्ढों से परेशान लोग, प्रशासन बेपरवाह

सरदारशहर में एक साल से टूटी सड़क:सोमनाथ आश्रम के सामने गड्ढों से परेशान लोग, प्रशासन बेपरवाह

सरदारशहर : सरदारशहर में पर्यावरण चौक से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क की स्थिति गंभीर है। सोमनाथ आश्रम के सामने पिछले एक साल से सड़क टूटी हुई है। इस मार्ग पर एक से दो फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय कपड़ा व्यापारी रामकरन बैदा के अनुसार, कई वाहन चालक यहां दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। मोटरसाइकिल चालकों के गिरने की घटनाएं रोज की बात हो गई हैं। राम मंदिर के पास भी सड़क की यही स्थिति है।

नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी ने कहा है कि वे जल्द ही मौके का निरीक्षण कर स्थाई समाधान करवाएंगे। नगरपरिषद सभापति राजकरन चौधरी ने बताया कि वर्तमान में मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। इसी बीच बहादुरसिंह कॉलोनी में बीकानेर पांच भाई चौक से सूर्य मंदिर तक की सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। राजवाले कुएं से रोडवेज बस स्टैंड तक की टूटी सड़क की मरम्मत भी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि सोमनाथ आश्रम वाली सड़क की मरम्मत भी जल्द की जाएगी।

Related Articles