[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजनेसमैन से 30 हजार मांग रहा था जयपुर-डिस्कॉम का XEN:ACB के रडार पर आने के बाद राशि बढ़ाई; कार्रवाई में मुंह छिपाए बैठा रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

बिजनेसमैन से 30 हजार मांग रहा था जयपुर-डिस्कॉम का XEN:ACB के रडार पर आने के बाद राशि बढ़ाई; कार्रवाई में मुंह छिपाए बैठा रहा

बिजनेसमैन से 30 हजार मांग रहा था जयपुर-डिस्कॉम का XEN:ACB के रडार पर आने के बाद राशि बढ़ाई; कार्रवाई में मुंह छिपाए बैठा रहा

भरतपुर : जयपुर डिस्कॉम के XEN ने सिविल वर्क पास कराने की एवज में बिजनेसमैन से 15 हजार रुपए की घूस मांगी। परिवादी ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जयपुर ACB को कर दी। ACB ने XEN को रडार पर लिया और जब सत्यापन की कार्रवाई कर ही रही थी कि इसी दौरान XEN ने रिश्वत की राशि 15 हजार से बढ़ा कर 36 हजार कर दी। आखिर में बिजनेसमैन और XEN के बीच 30 हजार रुपए में सहमति बनी।

जैसे ही बिजनेसमैन ने XEN को उसके ऑफिस में 5 हजार के असली और 25 हजार के डमी नोट पकड़ाए, ACB ने आकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप की कार्रवाई भरतपुर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में मंगलवार दोपहर की गई। कार्रवाई के दौरान XEN मुंह छिपाए बैठा रहा।

हेल्पलाइन के जरिए किया था ACB से संपर्क

ACB एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया- मामले में राज्य विद्युत प्रसारण निगम का XEN अवनीश सोनी को गिरफ्तार किया है। मामले में परिवादी ने जयपुर मुख्यालय से हेल्पलाइन के जरिए संपर्क किया। जिसके बाद मुख्यालय से शिकायत मेरे पास आई। परिवादी ने शिकायत की थी कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम का XEN सिविल वर्क का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। परिवादी की भरतपुर में फर्म है, इसी के जरिए परिवादी ने बिजली विभाग के सिविल वर्क किए थे। 20 दिन पहले शिकायत में परिवादी ने बताया था कि XEN 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। परिवादी की शिकायत के मुख्यालय के निर्देशन में सत्यापन करवाया गया।

ACB के कर्मचारी कार्रवाई करते हुए फाइल के ऊपर रखी रिश्वत में ली गई राशि।
ACB के कर्मचारी कार्रवाई करते हुए फाइल के ऊपर रखी रिश्वत में ली गई राशि।

सत्यापन के दौरान बढ़ाई घूस की राशि

ACB एडिशनल एसपी ने बताया कि सत्यापन के दौरान XEN ने रिश्वत की राशि 36 हजार रुपए कर दी। परिवादी ने आपत्ति जताई तो आखिर में XEN 30 हजार रुपए मान गया। मंगलवार को जब परिवादी पैसे देने के लिए पहुंचा। इस दौरान जैसे ही XEN ने रुपए लिए, ACB की टीम ने उसे रेंज हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई करने के लिए परिवादी ने XEN को 5 हजार के असली नोट और 25 हजार डमी रुपए दिए थे।

कार्रवाई के बाद मुंह छुपाकर बैठा XEN अवनीश सोनी।
कार्रवाई के बाद मुंह छुपाकर बैठा XEN अवनीश सोनी।

Related Articles