तख्ता पार्टी ने डूंडलोद में मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
तख्ता पार्टी ने डूंडलोद में मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
डूंडलोद : भारतीय जनता पार्टी एवं तख्ता पार्टी की ओर से रविवार को डूंडलोद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, “एक देश, एक संविधान” की भावना और देशहित में उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर भंवर पारीक, भीम सिंह, सुरेश नुआवाले, पूर्व सरपंच राधेश्याम सैनी, गंगाधर, सुरेंद्र पारीक, किशोरीलाल जागीर, अजय मिश्रा, महेश भादुपोता सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जयंती समारोह में डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।