भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर देहात में सरगर्मियां तेज की
भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर देहात में सरगर्मियां तेज की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भाजपा ने आगामी पंचायत चुनावो की तैयारी को लेकर भाजपा देहात मण्डल में कार्यकर्ताओ ने कार्य योजना बनानी प्रारंभ कर दी है। इसी क्रम में चूरू विधानसभा के बूटियां मण्डल के अध्यक्ष विजय कुमार कस्वां की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनावो की तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओ को दायित्व प्रदान किये गये। मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार कस्वां ने बताया कि इसमें अध्यक्ष पद पर रणवीर कस्वां व उपाध्यक्ष पद पर लालचंद फौजी व प्रभारी रामावतार शर्मा को सर्वसम्मती से मनोनित किया गया है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार कस्वां ने कहा कि पार्टी को ग्रामीण अंचल में इससे मजबूती प्रदान होगी यह कमेटी ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक जाकर पार्टी की गतिविधियों को संचालित करेगी एवम् डबल इंजन सरकार की कार्य योजनाओं के बारे में आमजनता को जानकारी देगी। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुऐ कहा कि आने वाले पंचायत चुनावो में पार्टी विजय प्राप्त करेगी क्योंकि जिस प्रकार भाजपा सरकार ने ग्रामीण अंचल के लिए योजना बनाकर उन्हे धरातल पर उतारा है उससे ग्रामीण जनता में पार्टी एवम् सरकार के प्रति सकारात्मक भाव पैदा हुआ है क्योंकि समाज के हर वर्ग के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाकर उन्हे इमानदारी से लागू भी किया है। इस अवसर पर रामनिवास शर्मा, शंकरलाल महर्षि, भजनलाल कस्वां, बहादुर सिंह कस्वां, रामस्वरूप कस्वा, चेतराम सरावग, परमेश्वर शर्मा, मनेज कस्वा, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश शर्मा, सुशील शर्मा, दलीप स्वामी, मांगीलाल शर्मा, सुरेन्द्र ढाका सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।