हर व्यक्ति को अपने जीवन में साल में एक पेड़-पौधा अवश्य लगाना चाहिए तभी पर्यावरण जीवित रहेगा – एम ए पठान
हर व्यक्ति को अपने जीवन में साल में एक पेड़-पौधा अवश्य लगाना चाहिए तभी पर्यावरण जीवित रहेगा - एम ए पठान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता जर्नलिस्ट मोहम्मद अली पठान का जन्मदिन स्कूल स्टाफ द्वारा पेड़ – पौधे लगाकर मनाया गया। स्कूल के निदेशक अख्तर खान रुकनखानी ने कहा कि आपकी समाज सेवाएं एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका रही है। आपने पत्रकारिता के साथ-साथ समाज के कई सामाजिक मुद्दों को भी उठाया है। और शहर में कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। मोहम्मद अली पठान ने कहा कि सामाजिक जागरूकता जरूरी है और इसके साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखना पर्यावरण को जीवित रखना यह हमारी जिम्मेदारी है। हर इंसान को अपनी जिंदगी में अपने जन्मदिन पर साल में एक बार पौधारोपण जरूर करना चाहिए। और सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षक असलम खान, शिक्षक जान मोहम्मद, शिक्षिका अल्ला देई, प्रधानाध्यपीका सबीना बानो आदि उपस्थित रहे।