[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में अवैध खनन परिवहन में 4 वाहन जब्त:बिना स्वीकृति पत्थर-रोड़ी ले जा रहे थे, चार लाख का जुर्मान लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में अवैध खनन परिवहन में 4 वाहन जब्त:बिना स्वीकृति पत्थर-रोड़ी ले जा रहे थे, चार लाख का जुर्मान लगाया

नीमकाथाना में अवैध खनन परिवहन में 4 वाहन जब्त:बिना स्वीकृति पत्थर-रोड़ी ले जा रहे थे, चार लाख का जुर्मान लगाया

नीमकाथाना : नीमकाथाना में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग ने पाटन और गुहाला क्षेत्र में चार वाहनों को जब्त किया। इनमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर और दो ट्रोले शामिल हैं।

कार्यवाहक सहायक खनिज अभियंता प्रमोद बलवदा ने बताया कि विभागीय टीम ने निरीक्षण के दौरान खनिज नियमों का उल्लंघन पाया। जब्त किए गए वाहनों में बिना स्वीकृति पत्थर और रोड़ी का परिवहन हो रहा था। विभाग ने इन वाहनों पर चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

बलवदा ने बताया कि खनिज संपदा की अवैध ढुलाई और दोहन को रोकने के लिए विभाग सतर्क है। क्षेत्र में ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। अवैध खनन और परिवहन में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फोरमैन चेतराम मीणा और विजय सिंह ने निरीक्षण में सहयोग किया।

Related Articles