स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:काजड़ा में ग्रामीणों ने की नारेबाजी, कहा- बिजली बिल आएगा ज्यादा
स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:काजड़ा में ग्रामीणों ने की नारेबाजी, कहा- बिजली बिल आएगा ज्यादा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अशोक राईका
सूरजगढ़ : काजड़ा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क में विरोध सभा की। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और स्मार्ट मीटर न लगवाने का निर्णय लिया। पंचायतवासियों का कहना है कि राजस्थान सरकार की स्मार्ट मीटर योजना उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले बिजली का बिल दो महीने में आता था। अब यह एक महीने में आने लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद हर सप्ताह भी बिल आ सकता है।
विरोध सभा में लोगों ने चेतावनी दी कि वे बिजली कनेक्शन तो कटवा सकते हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे। उनका मानना है कि बिजली कंपनियां स्मार्ट मीटर के जरिए मनमाना बिल वसूल सकती हैं। ग्रामीणों ने सरकार से स्मार्ट मीटर की बजाय बिजली वितरण और प्रबंधन में सुधार की मांग की।
विरोध सभा में भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, मनजीत सिंह तंवर, धर्मपाल गाँधी, भरत नागवान, सत्यनारायण सिंगाठिया, भगवती प्रसाद चंदेलिया, प्रेमसिंह नायक, बलबीर मेघवाल, मातुराम जांगिड़, शायर सिंह शेखावत, विष्णु खेड़लिया, पवन कुमावत, ओमप्रकाश भड़िया, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, राय सिंह शेखावत, अशोक कुमावत, छंगाराम,भालसिंह शेखावत, रमेश सोनी मौजूद थे।