जसरापुर पीएचसी में छत गिरने का मामला:डॉक्टर्स ने बाहर बैठकर किया मरीजों का इलाज, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जसरापुर पीएचसी में छत गिरने का मामला:डॉक्टर्स ने बाहर बैठकर किया मरीजों का इलाज, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कमरे की छत गिरने के बाद मंगलवार को डाक्टरों ने अस्पताल के बाहर बैठकर मरीजों का उपचार किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर विरोध जताया है। जर्जर भवन की हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने स्टाफ को अंदर जाने से रोक दिया है, वहीं चिकित्सक भवन के बाहर मरीजों का उपचार करने को मजबूर हैं। कमरे की छत गिरने की घटना के बाद पीएचसी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों और कर्मचारियों ने बताया कि भवन की हालत काफी समय से खराब है, जिसको कंडम घोषित कर भी रखा है। इसके बावजूद संचालन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। पीएचसी के 15 से अधिक कर्मचारी भवन के बाहर ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पीएचसी को तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए या भवन की मरम्मत कराकर मरीजों और स्टाफ की जान जोखिम में डालने से बचाया जाए। घटना की सूचना पर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव जसरापुर पीएचसी भवन पंहुचे, जहां उन्होंने हालत का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीसीएमओ से बात कर उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए तो बीसीएमओ ने उन्हें समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक माह में पीएचसी भवन के निर्माण कार्य के टैंडर प्रक्रिया शुरू करवाने तथा जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की। इस मौके पर झंडूराम, प्रकाश फागणा, राजकुमार निर्वाण, प्रवीण गुर्जर, संदीप कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।