अनिता कुमारी बनी पिलानी विकास अधिकारी:जयपुर मुख्यालय से किया तबादला, पंचायती राज विभाग ने जारी किए आदेश
अनिता कुमारी बनी पिलानी विकास अधिकारी:जयपुर मुख्यालय से किया तबादला, पंचायती राज विभाग ने जारी किए आदेश

पिलानी : राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने विकास अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार अनिता कुमारी को जयपुर मुख्यालय से स्थानांतरित कर पिलानी पंचायत समिति, पिलानी का विकास अधिकारी बनाया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वरिष्ठ उपार्जन अधिकारी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने इस स्थानांतरण को मंजूरी दी है। संयुक्त शासन सचिव रामनारायण बडगुजर ने स्थानांतरण आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। पिलानी पंचायत समिति में नए विकास अधिकारी की नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। समिति के दैनिक कार्यों का संचालन सुचारु रूप से हो सकेगा।