रींगस के दादिया रामपुरा के स्वास्थ्य केंद्र को मिली सौगात:23 लोगों ने दिए वाटर कूलर, बेड और मेडिकल उपकरण;विधायक ने किया सम्मान
रींगस के दादिया रामपुरा के स्वास्थ्य केंद्र को मिली सौगात:23 लोगों ने दिए वाटर कूलर, बेड और मेडिकल उपकरण;विधायक ने किया सम्मान

रींगस : रींगस के दादिया रामपुरा गांव के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दादिया रामपुरा ग्राम पंचायत प्रशासक एडवोकेट शंकर लाल महला ने अध्यक्षता की। खंडेला विधायक सुभाष मील ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने भामाशाहों के सम्मान को जरूरी बताया। इससे अन्य लोग भी समाज सेवा के लिए प्रेरित होंगे।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नरेश पारीक ने स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाहों द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। 23 भामाशाहों ने स्वास्थ्य केंद्र को वाटर कूलर, फर्नीचर, छह बेड, टेबल, बीपी उपकरण, फ्रीज और पंखे दान किए हैं। इन उपकरणों से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। कार्यक्रम में सभी भामाशाहों को फूल मालाएं, साफा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों ने विधायक सुभाष मील का स्वागत किया। समारोह में अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।