रींगस में तीन जगहो पर लगी आग:एक कार जलकर खाक, बड़ा हादसा टला
रींगस में तीन जगहो पर लगी आग:एक कार जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

रींगस : रींगस में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से तीन अलग-अलग जगहों पर आग लग गई। वार्ड 17 में श्री सीताराम गोशाला कुएं के पास एक कार में आग लग गई। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही कार जलकर कबाड़ बन गई। दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शहीद पेट्रोल पंप के पीछे स्थित छप्पर में हुई। तीसरी जगह सिटी बस स्टैंड के पास खाली प्लॉट में घास-फूस में आग लगी। नगर पालिका की दमकल टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड अधिकारी बाबूलाल साखूनियां के निर्देश पर कर्मचारी संजीव भामू और हिमांशु निठारवाल ने राहत कार्य किया। फायरमैन मूलचंद गढ़वाल, अशोक और पप्पू सिंह की टीम ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।