शिक्षकों की मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी:27 मई को सीकर से जयपुर पैदल कूच, 2 जून को राज्य स्तरीय प्रदर्शन
शिक्षकों की मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी:27 मई को सीकर से जयपुर पैदल कूच, 2 जून को राज्य स्तरीय प्रदर्शन

खेतड़ी : राजस्थान शिक्षक संघ ने सिंघाना में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष अशोक कटेवा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। शिक्षक संघ का कहना है कि वेतन संबंधी मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है।
संघ ने अपनी मांगों को लेकर दो चरणों में आंदोलन की योजना बनाई है। पहले चरण में 27 मई को सीकर से जयपुर तक पैदल कूच किया जाएगा। दूसरे चरण में 2 जून को जयपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शन का आयोजन होगा। बैठक में जिला सभाध्यक्ष ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष थानसिंह सोमरा, सिंघाना अध्यक्ष सुमेर सिंह पूनिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों को आंदोलन से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।