[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मृत्यु भोज छोड़ा, समाज को दिया संदेश:परिवार ने मोक्ष भूमि पर बना टीन शेड बनवाया, गौशाला को चारा वाहन देने की भी घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

मृत्यु भोज छोड़ा, समाज को दिया संदेश:परिवार ने मोक्ष भूमि पर बना टीन शेड बनवाया, गौशाला को चारा वाहन देने की भी घोषणा

मृत्यु भोज छोड़ा, समाज को दिया संदेश:परिवार ने मोक्ष भूमि पर बना टीन शेड बनवाया, गौशाला को चारा वाहन देने की भी घोषणा

सादुलपुर : समाज में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक उदाहरण पेश करते हुए कांधरान गांव के राव परिवार ने परंपराओं से हटकर एक प्रेरक निर्णय लिया है। स्व. भामाशाह मानसिंह राव की स्मृति में परिवार ने मृत्यु भोज की जगह गांव की मोक्ष भूमि पर टीन शेड का निर्माण करवाया, जो समाज में व्यर्थ खर्च और कुप्रथाओं के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।

93 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, स्मृति में किया समाजोपयोगी कार्य

मानसिंह राव का निधन 10 मई 2025 को 93 वर्ष की आयु में हुआ था। उनकी स्मृति को सार्थक बनाते हुए परिवार ने लगभग 3 लाख रुपए की लागत से मोक्ष भूमि पर टीन शेड का निर्माण करवाया। यह पहल उन तमाम परिवारों के लिए मिसाल है, जो पारंपरिक मृत्यु भोज में हजारों रुपए व्यर्थ खर्च करते हैं।

200 से ज्यादा लोग हुए कार्यक्रम में शामिल, मिला सामाजिक समर्थन

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांधरान सहित आसपास के गांवों से लगभग 200 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में उम्मेदसिंह पूनियां, मुंशी राम फोगाट, किशना राम बराड़ समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और राव परिवार की इस पहल की खुले दिल से सराहना की।

गौशाला के लिए पिकअप वाहन से चारा दान करने की घोषणा

स्व. मानसिंह राव की स्मृति को और अधिक अर्थपूर्ण बनाते हुए राव परिवार ने गांव की गौशाला को चारा ले जाने के लिए एक पिकअप वाहन दान करने की घोषणा की है। यह कार्य पशुधन सेवा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles