साखण ताल में कुएं में युवक की मौत:मोटर रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा, गोताखोर ने 4 घंटे में निकाला शव
साखण ताल में कुएं में युवक की मौत:मोटर रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा, गोताखोर ने 4 घंटे में निकाला शव

सादुलपुर : सादुलपुर में स्थित साखण ताल गांव में गुरुवार को एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जयप्रकाश भाम्भू के खेत में स्थित कुएं में मोटर की मरम्मत के लिए उतरते समय अनिल मेघवाल (29) पुत्र राजेंद्र मेघवाल का पैर फिसल गया। वह पानी में गिर गया और डूब गया। घटना सुबह 11 बजे की है। कुएं में 30 फीट गहरा पानी था। चूरू के प्रसिद्ध गोताखोर नरेंद्र सांगवान को हमीरवास थाने से सूचना मिली। वे तुरंत अपना निजी काम छोड़कर मौके पर पहुंचे। नरेंद्र सांगवान ने 350 फीट गहरे कुएं में उतरकर शव को खोजा। लगभग 4 घंटे की मेहनत के बाद दोपहर 3 बजे शव को बाहर निकाला जा सका।