रुपए मांगने पर युवक पर डंडों से हमला:साढू से उधार दिए रुपए मांगने गया था, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती
रुपए मांगने पर युवक पर डंडों से हमला:साढू से उधार दिए रुपए मांगने गया था, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

चूरू : चूरू के अग्रसेन नगर में एक युवक को रुपए मांगने पर डंडों से पीटा गया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले 35 वर्षीय फकरुद्दीन को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। फकरुद्दीन ने बताया कि वह अग्रसेन नगर की झुग्गी बस्ती में अपने रिश्तेदारों के साथ रहता है। वह अपने साढू से उधार दिए रुपए मांगने गया था। इसी दौरान चांद और उसके बेटों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि हमलावरों का रुपयों के लेन-देन से कोई संबंध नहीं था। वे उसके रिश्तेदार भी नहीं हैं। उन्होंने बिना किसी कारण के उस पर हमला किया। अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। फकरुद्दीन का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी चोटों का उपचार शुरू कर दिया है।