भीषण गर्मी में 300 घरों में गंदे पानी की सप्लाई:ट्यूबवेल की पाइपलाइन लीकेज होने के चलते आ रहा,गंदे पानी की बोतल लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास
भीषण गर्मी में 300 घरों में गंदे पानी की सप्लाई:ट्यूबवेल की पाइपलाइन लीकेज होने के चलते आ रहा,गंदे पानी की बोतल लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास

सीकर : सीकर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित भगत सिंह कॉलोनी में पिछले करीब 2 महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। गंदे पानी की सप्लाई होने के चलते लोगों में बीमारी होने का खतरा फैला हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जलदाय विभाग को इस संबंध में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया। इसके बाद आज लोग कलेक्टर मुकुल शर्मा से मिलने पहुंचे। इस दौरान वह लोग गंदे पानी से भरी बोतल भी लेकर आए।
भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले महेश कुमार ने बताया कि नवलगढ़ रोड स्थित वार्ड नंबर 56 और 57 के भगत सिंह कॉलोनी में करीब 300 घरों में पिछले कई सालों से एक ही ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती है। जिसकी पाइपलाइन काफी पुरानी होने के चलते जगह-जगह लीकेज हो चुकी है। पिछले करीब 2 महीनों से कई घरों में गंदा पानी आ रहा है।
महेश का कहना है कि वर्तमान में जो गंदा पानी घरों में आ रहा है उसमें सीवरेज लाइन का पानी मिक्स है। ऐसे में लोगों में अब बीमारियां होने की भी आशंका है। महेश ने कहा कि आज कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।