शादी कर्ज से परेशान होकर रची झूठी लूट की कहानी:14 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला शिकायतकर्ता, दो गिरफ्तार, पुलिस ने 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
शादी कर्ज से परेशान होकर रची झूठी लूट की कहानी:14 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला शिकायतकर्ता, दो गिरफ्तार, पुलिस ने 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

झुंझुनूं : महनसर रोड पर हुए 14 लाख रुपये की कथित लूट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला परिवादी वाहिद ही इस पूरी साजिश का मुख्य किरदार निकला। पुलिस ने वाहिद के कब्जे से लूटी गई बताई गई रकम में से 12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। जांच में सामने आया है कि वाहिद ने अपने शादी के कर्ज को चुकाने के लिए दो लोगों को 2 लाख रुपये में हायर करके लूट की यह झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने लूट में शामिल मोटरसाइकिल चालक अयान पठान को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

ढाई साल से अनाज व्यापारी के यहां कार्यरत था वाहिद, संभालता था अकाउंट्स का काम
आरोपी वाहिद रामगढ़ की अनाज मंडी में व्यापारी भवानी सिंह के यहां पिछले ढाई वर्षों से काम कर रहा था। वह भवानी सिंह के सरसों के बड़े व्यापार में अकाउंट्स का काम देखता था। पूछताछ में पता चला कि वाहिद पर करीब 10 लाख से ज्यादा रुपये का कर्ज था। छह महीने पहले उसकी शादी हुई थी और शादी में हुए खर्च के कारण उस पर भारी आर्थिक दबाव था। इसी वित्तीय दबाव के चलते उसने यह नकली लूट की योजना बनाई।
थाने में दर्ज कराई थी 14 लाख की फर्जी लूट की रिपोर्ट
वाहिद ने बिसाऊ थाने में 6 मई, 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह झुंझुनूं से अनाज के 15 लाख रुपये लेकर रोडवेज बस से बिसाऊ सुबह 9 बजे पहुंचा। उसने बताया कि 1 लाख रुपये ई-मित्र को देने के बाद बाकी 14 लाख रुपये अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर रामगढ़ जा रहा था। महनसर रोड पर पेट्रोल पंप के आगे करीब 9:25 बजे दो अज्ञात व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक पर आए और पिस्टल दिखाकर उसकी स्कूटी, मोबाइल और डिग्गी में रखे रुपये लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने गहन जांच कर 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
बिसाऊ थाना पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस ने कुल 250 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की बारीकी से जांच की। इसके अलावा, घटनास्थल से कुछ दूरी पर कुल्हरियों की ढाणी के पास वाहिद की स्कूटी और मोबाइल बरामद हो गए, जो पुलिस के लिए इस मामले में आगे बढ़ने का पहला महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ।
कॉल डिटेल और लोकेशन ने खोली साजिश की परतें
पुलिस ने वाहिद के कॉल डिटेल और उसकी लोकेशन की जांच की। साथ ही, उसके संपर्क में आने वाले संदिग्ध मोबाइल नंबरों की भी गहन पड़ताल की गई। जांच में पता चला कि घटना के दिन और उससे दो दिन पहले कुछ संदिग्ध नंबरों की लोकेशन रामगढ़ और बिसाऊ के आसपास ही थी। इन्हीं नंबरों के आधार पर जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो वाहिद की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
वाहिद ने 2 लाख रुपये में किराए पर लिए थे लुटेरे
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वाहिद ने अपनी झूठी लूट की कहानी को सच साबित करने के लिए जयपुर ग्रामीण के हिंगोनिया निवासी अयान पठान और उसके साथी ताहिर पठान को 2 लाख रुपये में “लूट” करने का काम सौंपा था। पुलिस ने अयान को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अयान ने कबूल किया कि यह सब वाहिद की योजना थी। योजना के अनुसार स्कूटी से 2 लाख रुपये निकाले और फिर स्कूटी और मोबाइल को एक सुनसान जगह पर छोड़कर वापस जयपुर चले गए।
12 लाख रुपये पहले से ही छिपा दिए थे वाहिद ने
अयान ने पुलिस को बताया कि लूट की योजना के तहत स्कूटी की डिग्गी में केवल 2 लाख रुपये ही रखे गए थे, जबकि बाकी के 12 लाख रुपये वाहिद ने पहले ही किसी अज्ञात स्थान पर छिपा दिए थे। पुलिस ने वाहिद की निशानदेही पर ये 12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
श्रीमाधोपुर तक पीछा कर आरोपियों को पकड़ा, पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में बिसाऊ थाना के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार और साइबर थाने के कांस्टेबल जितेन्द्र थाकन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने आरोपियों का श्रीमाधोपुर तक पीछा किया और उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। झुंझुनूं के कार्यवाहक एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने इन पुलिसकर्मियों की

कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उन्हें इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। तीसरा आरोपी ताहिर अभी भी फरार, पुलिस टीमें रवाना, इस फर्जी लूट की साजिश में शामिल तीसरा आरोपी ताहिर पठान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की विशेष टीमें उसकी तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र भेजी गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि ताहिर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।