हरियाणा ले जाई जा रही प्रतिबंधित लकड़ियां जब्त:नवलगढ़में वन विभाग की कार्रवाई, एक आरोपी हिरासत में
हरियाणा ले जाई जा रही प्रतिबंधित लकड़ियां जब्त:नवलगढ़में वन विभाग की कार्रवाई, एक आरोपी हिरासत में

झुंझुनूं : झुंझुनूं में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नवलगढ़ के नया परसरामपुरा में वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात प्रतिबंधित लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। डीएफओ उदाराम सियोल के निर्देशन और नवलगढ़ रेंजर अमित सैनी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पदमपुरा निवासी अजय कुमार को हिरासत में लिया गया।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसरामपुरा गांव के पास से प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर टीम ने परसरामपुरा गांव के रास्ते में नाकाबंदी की। संदिग्ध पिकअप गाड़ी की तलाशी में प्रतिबंधित लकड़ियां मिलीं। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम 1953 की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई में सहायक वनपाल नरेन्द्र सिंह, वनरक्षक इन्द्र चन्द शर्मा, विकास कुमार, सुनिल कुमार, सुल्तान सिंह और वाहन चालक अमर चन्द शामिल थे।