हत्या का आरोपी नेवी कमांडर रिमांड पर, पत्नी को जेल भेजा
हत्या का आरोपी नेवी कमांडर रिमांड पर, पत्नी को जेल भेजा
सूरजगढ़ : स्यालू खुर्द गांव में जमीनी विवाद ने एक दिल दहलाने वाली घटना को जन्म दिया, जिसमें एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मामले में सूरजगढ़ पुलिस ने त्वरित और कठोर कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना के कमांडर महेंद्र भालोठिया और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कमांडर को पुलिस कस्टडी में भेजा गया, जबकि उनकी पत्नी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई घटना के मात्र 36 घंटों के भीतर पूरी की।