लालचौक पर मनाया मजदूर दिवस, किठाना में देंगे धरना
लालचौक पर मनाया मजदूर दिवस, किठाना में देंगे धरना

चिड़ावा : लालचौक पर यमुना नहर की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया। किसान सभा के बैनर तले हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री मदनसिंह यादव ने की। वहीं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीता साईंपंवार क्रमिक अनशन पर रही। पहलगाम हमले के चलते सादगीपूर्ण तरीके से हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने यमुना नहर के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही। धरने में किसानों ने कहा कि नहर की मांग को लेकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पैतृक गांव में भी एक दिन के लिए सांकेतिक धरना लगाना चाहिए। धरने को महामंत्री मदन सिंह यादव, आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, उपाध्यक्ष बजरंगलाल, सुनीता साईंपंवार ने भी विचार रखें । इस मौके पर ताराचंद तानाण, रणधीर ओला, प्रभुराम सैनी, एकता चौधरी, सतपाल चाहर, राजवीर, वेदप्रकाश शर्मा, लाडो देवी, आदि मौजूद थे।