[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटी बांटी:63 छात्राओं के खिले चेहरे, पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटी बांटी:63 छात्राओं के खिले चेहरे, पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

नीमकाथाना में मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटी बांटी:63 छात्राओं के खिले चेहरे, पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

नीमकाथाना : नीमकाथाना में राज्य सरकार की कालीबाई भील और देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 63 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा के अनुसार, जिला स्कूटी नोडल सीकर के निर्देशन में यह वितरण किया गया। इसमें सरकारी, कृषि और निजी महाविद्यालयों की छात्राएं शामिल थीं।

योजनावार वितरण में देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 58, जनजातीय विकास विभाग से 3, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 1 और डीएनटी से 1 स्कूटी दी गई। कमला मोदी राजकीय महिला महाविद्यालय की 57, राजकीय कृषि महाविद्यालय प्रीतमपुरी की 1, राजकीय महाविद्यालय पाटन की 1, राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की 1 और निजी महाविद्यालयों की 3 छात्राएं लाभान्वित हुईं।

मुख्य अतिथि बाजौर ने छात्राओं को शिक्षा में उन्नति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। स्कूटी योजना के नोडल प्रभारी सुनील कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में हीरो मोटर कॉर्प की स्कूटी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और हेलमेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मंजू वर्मा, विभिन्न प्रोफेसर्स, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इंद्राज सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles