कल्याणपुरा गांव को हुडेरा पंचायत में शामिल करने की मांग:ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पहले रोहल साहबसर पंचायत में था शामिल
कल्याणपुरा गांव को हुडेरा पंचायत में शामिल करने की मांग:ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पहले रोहल साहबसर पंचायत में था शामिल

फतेहपुर : फतेहपुर में ग्राम कल्याणपुरा के निवासियों ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अपनी मांग में कहा कि कल्याणपुरा को नवसृजित ग्राम पंचायत हुडेरा में शामिल किया जाए। यह गांव पहले रोहल साहबसर पंचायत का हिस्सा था। नई प्रस्तावित पंचायत हुडेरा में चार गांव शामिल होंगे – हुडेरा, शेखीसर, भोजदेसर और कल्याणपुर। कल्याणपुर के सभी ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बदलाव से कोई आपत्ति नहीं है। ज्ञापन देने वालों में रामनिवास, राधेश्याम महर्षि, जगदीश, सुरेंद्र कुमार, हरिराम, भंवर लाल जांगिड़, विकास कुमार नायक, राजेश कुमार, नेमीचंद, सुभाष चंद्र और राकेश कुमार सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।