विदेश में पार्टनरशिप में बिजनेस के नाम पर ठगी:मुनाफे का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगे, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रहा धमकी
विदेश में पार्टनरशिप में बिजनेस के नाम पर ठगी:मुनाफे का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगे, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रहा धमकी

सीकर : विदेश में पार्टनरशिप में बिजनेस करने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसे हड़प थे। अब धमकी दे रहा है। सीकर जिले के रामगढ़ सेठान थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
रामगढ़ सेठान निवासी निजाम खान (35) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- उसका बड़ा भाई हसन खान विदेश में नौकरी करता है। गांव के रहने वाले रमेश कुमार ने उसे विदेश में पार्टनरशिप में बिजनेस करने का प्रस्ताव दिया। रमेश ने दावा किया कि दोनों मिलकर बिजनेस करेंगे, जिसमें लाखों रुपए का मुनाफा होगा। उसने कहा- उसके पास पैसे नहीं हैं, इसलिए हसन को निवेश करना होगा।
हसन ने भरोसा कर अपने परिजनों के जरिए चार किश्तों में 8 लाख रुपए रमेश के भाई विनोद कुमार को दिलवाए। इसके अलावा जब रमेश भारत आया तो हसन के परिजनों ने उसे हसन के लिए एक एप्पल आईफोन और सोने की चेन भी दी। जब हसन ने रमेश से बिजनेस के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और पैसे लौटाने से मना कर दिया।
जब निजाम ने रमेश से पैसे मांगे तो उसने धमकी दी कि अगर हसन ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वह उसे झूठे SC-ST मामले में जेल भिजवा देगा। ठगी का पता चलने पर हसन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल रामगढ़ सेठान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई पवन कुमार कर रहे हैं।