लोहार्गल में जय किसान आंदोलन का राज्य अधिवेशन प्रारंभ
योगेंद्र यादव ने कहा – किसानों की होगी निर्णायक भूमिका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
लोहार्गल : जय किसान आंदोलन राजस्थान का राज्य स्तरीय अधिवेशन लोहार्गल की यादव धर्मशाला में धूमधाम से शुरू हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ रतन सिंह शेखावत द्वारा संगठन का ध्वज फहराकर किया गया। इसके बाद शहीद किसानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रथम खुले सत्र की अध्यक्षता अजमेर जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ ने की। इस सत्र की शुरुआत अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र कुलहरी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। मंच पर मदन सिंह यादव, गिरधारी महला, गोविंदराम जेवेदिया, और मनफूल सिंह जैसे वरिष्ठ किसान नेता भी मौजूद रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जय किसान आंदोलन के संस्थापक और राष्ट्रीय किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले समय में किसान संगठनों की देश की राजनीति और नीति निर्धारण में बड़ी भूमिका होगी, जिसमें जय किसान आंदोलन अग्रणी भूमिका निभाएगा।
राज्य एडवोकेट शंकर यादव द्वारा राज्य स्तरीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर व्यापक बहस हुई। इस दौरान विमल यादव, रमन यादव, हनुमान राम चौधरी (नागौर), वीर चक्र विजेता जयराम सिंह, पूनाराम चौधरी (बाड़मेर) सहित कई नेताओं ने विचार रखे।
कार्यक्रम में हरि सिंह बुरड़क, प्रियंका ओला, प्रियंका तंवर, नवरंग दूत, श्रीपाल यादव, शुभकरण सुंडा, संजय बसोतिया, दीपक कुमार, ललित कुमार, बीरबल यादव, प्रभु दयाल यादव, गोपीराम सैनी, उम्मेद यादव, भंवर सिंह चौधरी, सुरेश सैनी, अंकित सैनी, विकास सैनी, भागीरथ ढाका, सूर्यप्रकाश शर्मा, मूलचंद चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिवेशन के आगामी सत्रों में संगठन की भविष्य की रणनीति, किसानों के मुद्दों और आंदोलन की दिशा पर चर्चा की जाएगी।