[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुरू गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना में झुंझुनूं शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुरू गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना में झुंझुनूं शामिल

झुंझुनूं दो सालों में राज्य का श्रेष्ठ ब्लॉक बनेगा - भांबू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं ब्लॉक को गुरू गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना में शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने हर जिले से एक-एक ब्लॉक को शामिल किया है। झुंझुनूं जिले से झुंझुनूं ब्लॉक को इसमें शामिल किया गया है। जिस पर विधायक राजेंद्र भांबू ने राज्य सरकार का आभार जताया है। विधायक भांबू ने बताया कि विभिन्न मापदंडों के आंकलन के बाद निति आयोग ने ऐसे ब्लॉक चिह्नित किए है। जो विकास के मामले में पिछड़े हुए थे। पिछले 20 सालों में जिन ब्लॉक में विकास के मामले में कोई काम नहीं और वे अन्य ब्लॉकों से पिछड़ गए थे। उन्हें अब गुरू गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना में शामिल किया गया है। भांबू ने बताया कि इस योजना में शामिल होने के बाद आगामी दो सालों में झुंझुनूं ब्लॉक को ना केवल जिले का, बल्कि राज्य का श्रेष्ठ ब्लॉक बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनेगी। साथ ही साथ ही तीन महीने से समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और राजनैतिक उपेक्षा का ही परिणाम है कि आज नीति आयोग के मापदंडों पर झुंझुनूं ब्लॉक पिछड़ा हुआ सामने आया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

झुंझुनूं ब्लॉक भी राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ बनेगा और झुंझुनूं विधानसभा भी विकास में अव्वल रहेगी। इस योजना के तहत तेज, अधिक समावेशी और सतत विकास के लिए जन आंदोलन के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर व्याप्त असामनताओं को समाप्त करते हुए मानव विकास सूचकांक और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना और सभी समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए यह योजना लाई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से पांच बिंदुओं स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और संबंधित क्षेत्र, बुनियादी ढांचा व कौशल विकास और वित्तीय समावेशन पर काम होगा। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित फ्रेमवर्क के आधार पर किया गया है। जिसमें गरीबी स्तर, स्वास्थ्य व पोषण परिणाम में कमी, शैक्षणिक स्थिति और अपर्याप्त बुनियादी ढांचा शामिल है। भांबू ने बताया कि अब झुंझुनूं ब्लॉक के लिए सरकार अतिरिक्त बजट भी अनटाइड फंड के तहत देगी। वहीं केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की राशि का उपयोग भी प्राथमिकता के आधार पर झुंझुनूं ब्लॉक में होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

तीन दिन में दूसरी सौगात मिली, सीएम कह चुके है भांबू काम का आदमी
आपको बता दें कि विधायक राजेंद्र भांबू ने तीन दिन में ही झुंझुनूं विधानसभा को यह दूसरी सौगात दिलाई है। जब तीन दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं आए थे। तब भी उन्होंने कहा था कि राजेंद्र भांबू काम का आदमी है। हर समय विधानसभा के विकास के लिए सोचता है और उनसे कुछ ना कुछ सौगात लेने के लिए आता रहता है। जो बात आज एक बार फिर सच साबित हुई। तीन दिन पहले बगड़ को पर्यटन सर्किट और ग्रामीण पर्यटन में शामिल करने की घोषणा सीएम ने की थी। अब गुरू गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना में जिले के एक मात्र झुंझुनूं ब्लॉक को शामिल करवाकर भांबू ने क्षेत्रवासियों को तीन दिन में दूसरी बड़ी सौगात दिलाई है।

Related Articles