सिहोड़ में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की,हुआ भंडारे का आयोजन
सिहोड़ में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की,हुआ भंडारे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के गांव सिहोड़ में बस स्टैंड के पास शीतला माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित महावीर शर्मा और रमाशंकर के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने विधि विधान द्वारा पूजा-अर्चना करवाकर माता की मूर्ति की स्थापना की और भंडारे का आयोजन करवाया। भक्त श्यामजी गोयल ने बताया कि माता शीतला की हमेशा उनके परिवार और कारोबार पर कृपा रही है, जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार सहित पैतृक गांव सिहोड़ में माता की मूर्ति की स्थापना करवाई। कार्यक्रम में दिल्ली से आए प्रह्लाद गोयल, पवन गोयल, श्याम गोयल, घनश्याम, सियाराम, श्रीनिवास, शारदा, अंजू, मुन्नी, ऋतु, सरोज, संतोष और ग्रामीण महावीर जोशी, पूर्व सरपंच रतिराम यादव, जगदीश कुमावत, केशर हलवाई, धर्मपाल कुमावत, देशबंधु, तेजपाल, जयराम, अजय, जितेश, जीतू नाई, अभिषेक शर्मा सहित ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।