जसरापुर में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई आवाज;अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी की जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
जसरापुर में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई आवाज;अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी की जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर ग्राम पंचायत की खोल की ढाणी श्यामपुर से होते हुए जसरापुर की ओर आने वाली सड़क पर अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दबंग लोगों ने नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर लिया और नाले के पास से गुजर रहे रास्ते को करीब 70 फुट अलग साइड से निकाल दिया और कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण जब उनसे शिकायत करते हैं तो गाली गलौच करते हैं और मारपीट को उतारू हो जाते हैं। रास्ते को अलग दिशा में करने से आने वाले वाहनों को सही साइड भी नहीं दिखाई देती है, जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं। नाले की भूमि पर कचरा, मिट्टी, पत्थर डालकर कब्जा कर लिया है और ग्रामीण उसे हटाने की कहते हैं तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि नाले की सरकारी जमीन में ट्यूबवेल तथा नाले में फसल की जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण मोहल्ले वाले तनाव की स्थिति में रहते हैं और आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर शिवलाल, राम सिंह, खेताराम, कपूर चंद, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, जेल सिंह, मदनलाल, राकेश, मुकेश, महिपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।