[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आफ़ताबे शेखावाटी का 159वां उर्स मुबारक समाप्त:शाही चादर पेश कर की गई कुल की रस्म, मेले में उमड़ा जनसैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

आफ़ताबे शेखावाटी का 159वां उर्स मुबारक समाप्त:शाही चादर पेश कर की गई कुल की रस्म, मेले में उमड़ा जनसैलाब

आफ़ताबे शेखावाटी का 159वां उर्स मुबारक समाप्त:शाही चादर पेश कर की गई कुल की रस्म, मेले में उमड़ा जनसैलाब

फतेहपुर : फतेहपुर की ऐतिहासिक दरगाह आफ़ताबे शेखावाटी में 8 दिनों से चल रहा 159वां सालाना उर्स मुबारक शनिवार को संपन्न हुआ। दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली पीर ग़ुलाम नसीर साहब की अध्यक्षता में कुल शरीफ की मेहफ़िल का आयोजन किया गया।

दरगाह की शाही चौकी नजमी ब्रदर्स ने रंग और मेला पढ़कर समां बांधा। दोपहर एक बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान सज्जादानशीन हुज़ूर नसीरे मिल्लत पीर ग़ुलाम नसीर साहब ने फ़ातिहा ख्वानी कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी।

बड़े उर्स में क़दीमी शाही चादर का जुलूस मुहल्ला चेजारान से शाम 7:30 बजे दरगाह शरीफ पहुंचा। पीर ग़ुलाम नसीर ने चादर को अपने सर पर रखकर मुख्य मज़ार पर पेश किया। इस मौके पर फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

देर रात राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार और मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने भी दरगाह में चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी। मेले में देर रात तक भारी भीड़ उमड़ी रही। झूलों और दुकानों पर लोगों की भीड़ से रौनक का माहौल बना रहा।

Related Articles