श्रीमाधोपुर में सीवर पाइपलाइन बिछाते समय राइजिंग लाइन टूटी:भार्गव मोहल्ला समेत 4 इलाकों में पानी की सप्लाई बंद, मरम्मत का काम शुरू
श्रीमाधोपुर में सीवर पाइपलाइन बिछाते समय राइजिंग लाइन टूटी:भार्गव मोहल्ला समेत 4 इलाकों में पानी की सप्लाई बंद, मरम्मत का काम शुरू

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में सीवर पाइपलाइन बिछाने के दौरान राइजिंग लाइन टूट गई। कचियागढ़ में सरकारी स्कूल के पास जलदाय विभाग की 150 एमएम की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।
जलदाय विभाग के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र रोज ने बताया कि ये पाइपलाइन कचियागढ़ उच्च जलाशय से जुड़ी हुई है। पाइपलाइन में आई खराबी के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। प्रभावित क्षेत्रों में भार्गव मोहल्ला, चेजारों का मोहल्ला, बड़बोर की ढाणी और पंजाबी मोहल्ला शामिल हैं।
जलदाय विभाग और सीवरेज की कार्यकारी एजेंसी रूडसिको ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत पूरी कर जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।