रींगस में परशुराम जयंती की तैयारियां शुरू:30 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, 20 को होगी तैयारी बैठक
रींगस में परशुराम जयंती की तैयारियां शुरू:30 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, 20 को होगी तैयारी बैठक

रींगस : रींगस में भगवान परशुराम जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को तहसील कार्यालय के पास महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया। श्री ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण नवयुवक मंडल संयुक्त रूप से 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन करेंगे। महासभा के सचिव और पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के लिए 20 अप्रैल को श्री परशुराम भवन ब्राह्मण धर्मशाला में एक बैठक होगी।
बैठक में जन्मोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसमें प्रतिभाओं का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा जैसी गतिविधियों पर निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण महासभा की नई कार्यकारिणी का भी परिचय कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विप्रजन घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। पोस्टर विमोचन के साथ ही महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं।