सीकर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के मकान में लगी आग:फ्रीज-अलमारी सहित लाखों रुपए का सामान जला, बाहर गया था परिवार
सीकर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के मकान में लगी आग:फ्रीज-अलमारी सहित लाखों रुपए का सामान जला, बाहर गया था परिवार

सीकर : सीकर के लोसल कस्बे में शास्त्री नगर में एक बंद मकान में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल और लोसल पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पा लिया।
घर में रखा सामान जला
लोसल पुलिस थाने के ASI मकेश कुमार के अनुसार आग कस्बे के शास्त्री नगर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी महावीर सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत के मकान में लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के चलते मकान में रखा सामान जल गया।
तारों में शॉर्ट सर्किट का अंदेशा
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त मकान में आग लगी। उस दौरान परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आग लगने के बाद धुआं देखने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हुए। इस आग लगने के चलते फ्रीज, अलमारी, पंखे, मकान में रखे कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली फिटिंग के तारों में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।