बसावा में निकली विशाल भीम रैली
बसावा में निकली विशाल भीम रैली
झुंझुनूं : अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी समिति के तत्वाधान में बसावा में विशाल भीम रैली का आयोजन किया गया। यह भीम रैली अंबेडकर चौक से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस अंबेडकर चौक पर आकर ही समाप्त हुई। इस रैली में बसावा गांव के सर्वसमाज के लोग व आसपास के हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत युवा नेता सुभाष बुनकर ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और उसके बाद में पूरे गांव में रैली निकाली गई, रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। डॉ. अंबेडकर के दौरान वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समानता और न्याय के सिद्धांतों को मजबूत करने का आह्वान किया कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी ने मिलकर डॉ. अंबेडकर के सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया ।