अंबेडकर जयंती पर भाजपा नेता डॉ. मालानी ने पेश की मिसाल
टीन शैड से बनी टपरी के नीचे चूल्हे के पास बैठ दलित परिवार के साथ खाया खाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहेब को याद किया गया। जिले के बुहाना में भाजपा नेता डॉ. मधुसुदन मालानी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। दरअसल अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मधुसुदन मालानी बुहाना पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद अचानक डॉ. मालानी पास के ही एक दलित परिवार ताराचंद के घर पहुंचे। जहां पर परिवार की महिलाएं टीन शैड के नीचे बनी एक टपरी में कच्चे चूल्हे में खाना बना रही थी। डॉ. मालानी ने चूल्हे के पास बैठकर ही गरमागरम रोटियां पूरे देशी अंदाज में खाई। डॉ. मालानी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी पहुंचाते हुए परिवार से निवेदन किया कि वे उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का उपयोग करें। ताकि पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहे। डॉ. मालानी ने बताया कि भाजपा की डबल ईंजन सरकार पूरे देश में सामाजिक समरसता के लिए काम कर रही है। हर कार्यकर्ता सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिए हुए है।