[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राउमावि महनसर में पक्षियों के लिए परिंडा लगाने के अभियान का किया आगाज़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राउमावि महनसर में पक्षियों के लिए परिंडा लगाने के अभियान का किया आगाज़

राउमावि महनसर में पक्षियों के लिए परिंडा लगाने के अभियान का किया आगाज़

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में आज प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर अभियान का आगाज़ किया गया। परिंडा लगाओ अभियान के तहत विद्यालय में 21 परिंडे लगाए जाएंगे और विद्यार्थियों एंव अभिभावकों को भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल रियाज अली खान, रमा शर्मा, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, परमेश्वरी, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, घङसीराम धायल, सरिता, महिपाल सिंह, सुरेन्द्र धायल, कमला पूनियां, विद्याधर सिंह, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, अनिल माथुर, इमराज अहमद नूआं, सज्जाद हुसैन नूआं, मोहम्मद आरिफ नूआं, हफीज खान नूआं,मोहम्मद रफीक नूआं, सुल्तान सिंह ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें ठंडा पानी डालकर अभियान में भागीदारी निभाई।

Related Articles