[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना नगर परिषद विस्तार में विवाद:9 किमी दूर के गांव शामिल, 1 किमी दूर के नहीं, स्थानीय लोगों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना नगर परिषद विस्तार में विवाद:9 किमी दूर के गांव शामिल, 1 किमी दूर के नहीं, स्थानीय लोगों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना नगर परिषद विस्तार में विवाद:9 किमी दूर के गांव शामिल, 1 किमी दूर के नहीं, स्थानीय लोगों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना नगर परिषद के विस्तार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर परिषद पुनर्गठन संघर्ष समिति ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने मंडोली-कैरवाली सहित आसपास के गांवों को नगर परिषद में शामिल करने की मांग की है। बार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि राजनीतिक लाभ-हानि के आधार पर विस्तार किया जा रहा है। नगर परिषद का विस्तार तीन दिशाओं में 9 किलोमीटर तक किया गया है, लेकिन उत्तर दिशा में नगर परिषद की सीमा से महज 1 किलोमीटर दूर स्थित गांवों को शामिल नहीं किया गया है।

चक चारावास, कैरवाली, नढ़ोली और चला की ढाणी राजस्व गांव को विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। ये सभी गांव सड़क से जुड़े हुए हैं। इन गांवों की ढाणियां वर्तमान में नगर परिषद सीमा से सटी हुई हैं। इन गांवों की आबादी इस तरह मिली-जुली है कि बाहरी व्यक्ति यह नहीं बता सकता कि वह गांव में है या नगर परिषद क्षेत्र में। प्रस्तावित गांवों की नगर परिषद सीमा से दूरी कम है। चक चारावास 1 किलोमीटर, कैरवाली 4 किलोमीटर, चला की ढाणी 3 किलोमीटर और नवरती 3.5 किलोमीटर दूर है। वहीं दक्षिण दिशा में शामिल किए गए बृसिंहवास गांव की दूरी नगर परिषद सीमा से 9 किलोमीटर है। समिति ने जनहित में इन गांवों को नगर परिषद सीमा में शामिल करने की मांग की है।

Related Articles