[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रोड़वेज कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन:लोक परिवहन बस के ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार करने की मांग, सुजानगढ़ में महिला कंडक्टर से किया था दुर्व्यवहार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रोड़वेज कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन:लोक परिवहन बस के ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार करने की मांग, सुजानगढ़ में महिला कंडक्टर से किया था दुर्व्यवहार

सीकर में रोड़वेज कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन:लोक परिवहन बस के ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार करने की मांग, सुजानगढ़ में महिला कंडक्टर से किया था दुर्व्यवहार

सीकर : रोडवेज बस की महिला कंडक्टर के साथ चूरू के सुजानगढ़ में लोक परिवहन बस के ड्राइवर-कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करने के विरोध में सीकर रोडवेज बस डिपो में कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने लोक परिवहन बस के ड्राइवर-कंडक्टर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

राजस्थान रोडवेज कर्मचारी यूनियन (सीटू) के सचिव अशोक मील ने बताया कि सीकर बस डिपो में कार्यरत महिला कर्मचारी आरती रणवां सीकर से देशनोक मार्ग पर चलने वाली बस में कंडक्टर है। सुजानगढ़ में लोक परिवहन के कर्मचारियों द्वारा महिला कंडक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया उससे एटीएम मशीन छीनकर बस की खिड़की बंद कर दी गई। आरोपियों ने महिला को मारने की धमकी देते हुए उसके साथ गाली-गलौज की।

इसके बाद लोक परिवहन बस के कंडक्टर-ड्राइवर ने रोडवेज बस में सवारियों को नहीं बैठने दिया। जबकि लोक परिवहन की ज्यादातर बसें अवैध तरीके से चलती है। लोक परिवहन के कर्मचारियों की मनमानी के बारे में कई बार पुलिस व रोडवेज विभाग को भी अवगत कराया गया है लेकिन इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करेंगे और सीकर बस डिपो से बसों का संचालन नहीं होगा।

Related Articles

17:35