नीमकाथाना से जिले का दर्जा वापस लेने का विरोध तेज:न्यौराना में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू, लोगों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी
नीमकाथाना से जिले का दर्जा वापस लेने का विरोध तेज:न्यौराना में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू, लोगों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना से जिला दर्जा वापस लेने के विरोध में स्थानीय लोगों का आंदोलन तेज हो गया है। गुरुवार को पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत न्यौराना में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई। आंदोलन के नेता रामजीलाल सैनी ने कहा कि नीमकाथाना से जिले का दर्जा छीनना जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करने की बात कही।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक नीमकाथाना को दोबारा जिला नहीं बनाया जाता, तब तक हर पंचायत मुख्यालय पर धरना जारी रहेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला बनने के बाद यहां आर्थिक और सामाजिक विकास में काफी सुधार हुआ था।
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। बाबूलाल, धुन्शीराम, मालीराम और प्रकाश सिंह सहित कई स्थानीय नागरिकों ने धरने को समर्थन दिया। यह विरोध अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। लोगों का मानना है कि जिला दर्जा वापस लेने से क्षेत्र की प्रगति और विकास पर नकारात्मक असर पड़ेगा।