नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार:सरदारशहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में पकड़ा, आरोपी को कोर्ट में किया पेश
नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार:सरदारशहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में पकड़ा, आरोपी को कोर्ट में किया पेश

सरदारशहर : सरदारशहर में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल मीणा (19) 17 मार्च 2025 को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जांच में आरोपी अनिल मीणा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत अपराध साबित हुआ। पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस को रिमांड मिला। आरोपी अनिल मीणा गंधेली, तहसील रावतसर का रहने वाला है।