[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा:सिधमुख में एसएसटी पॉइंट हटाने और रैंडम प्रणाली की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

किसानों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा:सिधमुख में एसएसटी पॉइंट हटाने और रैंडम प्रणाली की मांग की

किसानों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा:सिधमुख में एसएसटी पॉइंट हटाने और रैंडम प्रणाली की मांग की

सादुलपुर : सिधमुख तहसील कार्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने फसल कटाई की वर्तमान प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखी। किसानों की मुख्य मांग 2024-25 की फसल कटाई में एसएसटी पॉइंट को हटाकर रैंडम प्रणाली को अपनाने की है। उनका कहना है कि इससे खराब हुई फसलों का सही आकलन हो सकेगा। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में रबी 2024-25 की फसल बीमा पॉलिसी को लेकर कहा कि बीमा कंपनी द्वारा अभी तक कई पॉलिसियों की जांच नहीं की गई है। कई पॉलिसियां अभी भी वेरिफिकेशन के लिए लंबित हैं। जबकि पॉलिसी जांच की समय सीमा 31 जनवरी थी। किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पॉलिसियों की जांच कर क्लेम का वितरण किया जाए।फसल खराबे का आकलन रेंडमली प्रणाली से किया जाए। प्रदर्शन में महेंद्र भाकर, कामरेड चिम्माराम, बलवंत सिंह, विकास सुभाष, रामकुमार, नरेंद्र सिंह और दलवीर सहित कई किसान मौजूद रहे।

Related Articles