[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डुलानियां में गुड़गांवा वाली माता का मेला व खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

डुलानियां में गुड़गांवा वाली माता का मेला व खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

डुलानियां में गुड़गांवा वाली माता का मेला व खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

पिलानी : निकटवर्ती डुलानियां गांव में गुड़गांवा वाली माता का मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव एवं माता सेवा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण बैद की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को ईनाम वितरित कर सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महासंघ के जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा एवं जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला थे। अतिथियों द्वारा विजेता टीम वालीबॉल प्रथम टीम शयोसिह डुलानिया को पंद्रह हजार रुपए ईनाम, कबड्डी जीतपुरा को पंद्रह हजार ईनाम वितरित करते हुए सेकंड टीमों को दस- दस हजार रुपए की ईनाम दी गई।

उपरोक्त टीमों को माता सेवा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण बैद, कोषाध्यक्ष कैप्टन ओमप्रकाश, सचिव कर्मवीर पूनिया, उपाध्यक्ष महिपाल, डॉ. कृष्ण कुमार, ओमवीर, मुकेश, पवन सोनी, सुनिल मिस्त्री, लीलाधर, लिछमण मेम्बर, आनंद सांगवान, धर्मवीर पूनिया, व्याख्याता राजेन्द्र सिंह, कैलाश जांगीड़, व्याख्याता दिनेश पूनिया एवं प्राचार्य सुरेश कुमार के सहयोग से मेला आयोजित किया गया।

Related Articles