जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी गिरतार
जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी गिरतार

गुढ़ागौड़जी : पुलिस ने गाड़ी से टक्कर मार कर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को गिरतार किया है। पुलिस के अनुसार टोडी निवासी रोशन मेघवाल पुत्र तेजपाल मेघवाल को जानलेवा हमले के मामले में गिरतार के कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। छह मार्च को जितरवालो की ढाणी निवासी विनोद चौधरी ने मामला दर्ज कराया कि वह पांच मार्च को शाम चार बजे के करीब गुरु कृपा धर्म कांटा से चलकर घर जा रहा था । रास्ते में निजी अस्पताल के पास में पंद्रह से बीस लड़के थे । जिनके हाथो में लोहे के पाईप थे। उनके पास एक बोलेरो और एक पिकअप थी। वहां से निकलते समय उसकी कैपर गाड़ी को पीछे से पिकप से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और गाड़ी पर पाईप मारने लगे जिनमें एक पाईप उसके आँख के ऊपर लगी। विनोद चौधरी ने राहुल सिंह गुढ़ा, विक्रम सिंह उर्फ सोनू गुढ़ा, राघवेंदर सिंह गुढ़ा, रामसिंह हुकमपुरा, रविन्दर सिंह लीला की ढाणी, रोहित खारडिया गुढ़ा,साकिर अली गुढ़ा, सारुख कलाल,कुलदीप मीणा हुक्मपुरा, शक्ति सिंह गुढ़ा, प्रकाश शर्मा हुक्मपुरा, इस्लाम भाटी गुढ़ा, राहुल मेघवाल, हर्षित शेखावत बड़ागांव, निरु क्यामसर, विकास शेखावत बड़ागांव सहित तीन चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एडिशनल एसपी हेमंत सिंह ने मामले की जांच कर रोशन पुत्र तेजपाल मेघवाल को गिरतार कर लिया।