ड्रोन से होगी निगरानी, डीजे पर रहेगी पाबंदी:चेटीचंड का जुलूस, रामनवमी-महावीर जयंती पर निकलेंगी शोभायात्राएं
ड्रोन से होगी निगरानी, डीजे पर रहेगी पाबंदी:चेटीचंड का जुलूस, रामनवमी-महावीर जयंती पर निकलेंगी शोभायात्राएं

अजमेर : चेटीचंड झूलेलाल जयंती पर जुलूस, रामनवमी एवं महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकलेगी। असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर नजर रहेगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखी जाएगी।पुलिस बल मौजूद रहेगी। मोबाइल पुलिस की सिग्मा बाइक प्रति 10 झांकियों पर एक टीम तैनात रहेगी।
ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। शोभायात्रा मार्ग में आने वाले ऊंचे भवनों पर भी जाप्ता तैनात होगा। शोभायात्रा में भाग लेने वाले वाहनों की ऊंचाई 15 फीट निर्धारित की गई है। आयोजन समिति प्रत्येक विभाग के लिए एक-एक समन्वयक नियुक्त करगी।
प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को आरटीडीसी होटल अजयमेरु में बैठक ली। देवनानी ने कहा कि प्रशासन जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शोभायात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करे। बैठक में कलेक्टर लोकबंधु सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
ये दिए निर्देश
- जलदाय विभाग यात्रा मार्ग में – लीकेज दुरुस्त करे। जुलूस से पहले पेयजल सप्लाई करे।
- शाम के समय होने वाली सप्लाई एक दिन पहले दी जाए। नगर निगम यात्रा मार्ग में सफाई करे।
- पेचवर्क करे तथा नालियों पर फैरो कवर लगाते हुए लावारिस पशुओं को पकड़े।
- मदार गेट से नया बाजार तथा मदार गेट से पड़ाव की सड़कों को ठीक करें।
- अतिक्रमण हटाएं। चिकित्सा विभाग को नियंत्रण कक्ष संचालित करें। यात्रा के साथ 2 एंबुलेंस चलें।
- जेएलएन अस्पताल में 10 बेड आरक्षित किए जाएं। बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जाए।
- यात्रा मार्ग में बिजली एवं केबल के ढीले तारों को 15 फीट से ऊपर किया जाए।
सभी काम 7 दिन में पूरा करेंगे
- अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व एक सप्ताह में पूर्ण करने होंगे।
- 26 मार्च को अधिकारियों एवं आयोजकों के साथ फील्ड विजिट होगी।
- आयोजनों के लिए एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी बनाया गया।

तीनों बड़ी शोभायात्राएं शहर के इन बाजारों से होकर गुजरेंगी
- चेटीचंड की शोभायात्रा 30 मार्च को दोपहर 1 बजे पूज्य लाल साहिब मंदिर, झूलेलाल धाम, देहली गेट से शुरू होगी। गंज, आगरागेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, स्टेशन रोड, पड़ाव, केसरगंज गोल चक्कर, रावण की बगीची, आशा गंज, राजेन्द्र स्कूल, हालाणी दरबार, प्लाजा सिनेमा, कवंडसपुरा, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहलीगेट, गंज तक जाएगी।
- रामनवमी का जुलूस 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे आरम्भहोगा। यह जुलूस चांद बावडी स्थित श्री दुर्गा दुर्गा काली माता मंदिर से रवाना होकर रावण की बगीची, बगीची, त्रिलोक नगर, शांति शांति नगर, राजेन्द्र स्कूल, सीताराम गोशाला, आशागंज, चांद बावड़ी, दयानंद मार्केट, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट, गंज, फव्वारा सर्किल, नसियां के पीछे, आगरा गेट, नया बाजार चौपड, चूड़ी बाजार, स्टेशन रोड, क्लाक टॉवर, पड़ाव सब्जी मंडी चांद बावड़ी पर समाप्त होगा।
- भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर विशेष रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा 10 अप्रैल को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर से प्रातः 8 बजे से आरम्भ होगी। यह रथ यात्रा केसरगंज जैन मन्दिर, महावीर मार्ग, मार्टिंडल ब्रिज, संत फ्रांसिस अस्पताल से राजकीय महाविद्यालय, मदन गोपाल मार्ग, दयानंद मार्केट, आर्य समाज रोड, स्टेशन रोड़, मदार गेट, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी चूड़ी बाजार, नया बाजार चौपड़, कड़वका चौक, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट से पड़ाव, आदिनाथ मार्ग होते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर केसरगंज पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी।
