ट्रेनी एसआई को पता नहीं कितने नंबर से पास हुई:ट्रेनिंग में बनाए वीडियो में बोली-301 नंबर आए, जबकि मिले थे 354 नंबर;एक लेटर में 13 गलतियां
ट्रेनी एसआई को पता नहीं कितने नंबर से पास हुई:ट्रेनिंग में बनाए वीडियो में बोली-301 नंबर आए, जबकि मिले थे 354 नंबर;एक लेटर में 13 गलतियां

जयपुर : झुंझुनूं में जॉइनिंग करने पहुंची ट्रेनी एसआई मोनिका (25) को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसओजी मोनिका को रिमांड के लिए आज कोर्ट में पेश भी करेगी। पूछताछ में मोनिका और पेपर लीक से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है। इस गिरफ्तारी के बाद मोनिका का एसआई ट्रेनिंग का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि मोनिका को ये तक नहीं पता था कि उसके एसआई भर्ती में 301 नंबर आए है या फिर 354 नंबर। ये वीडियो उसने ट्रेनिंग के दौरान बनाया था।
दरअसल, ट्रेनी एसआई ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख में पेपर खरीदा था। कालेर को गिरफ्तार करने पर ट्रेनी एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर से फरार हो गई थी। मंगलवार को ट्रेनी एसआई को झुंझुनूं में जॉइन करने पर एसओजी कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

354 नंबर थे, बताया 301 नंबर, एक लेटर में 13 गलतियां
मोनिका ने एसआई ट्रेनिंग के दौरान एक वीडियो बनाया था। इसमें उसने बताया कि उसके 301 नंबर आए है। वह वीडियो में ये भी बोल रही है कि घर पर तैयारी की थी लेकिन इतना कॉकॉन्फिडेंस नहीं आया, जितना ट्रेनिंग में मिला। अब में यहां से दो स्टार लगाकर ही जाऊंगी।
लेकिन जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि उसके 354 नंबर थे। यानी मोनिका को ये तक पता नहीं था कि वह कितने नंबर से पास हुई है। पेपर में नम्बर ज्यादा होने के कारण उसकी 34 नम्बर मैरिट आई थी जब कि उसे इंटरव्यू में 15 नम्बर ही मिले थे।
इतना ही नहीं ट्रेनिंग के दौरान उससे एक लेटर भी लिखवाया गया। इसमें करीब 13 गलतियां थीं। वह झुंझुनूं की रहने वाली है। लेकिन, इस लेटर में वह झुंझुनूं तक को गलत लिखा। इसके अलावा निरीक्षक, संदिग्ध, इसलिए जैसे कई शब्द थे, जिनमें गलतियां थी।
ब्लूटूथ से दोनों पारियों का पेपर पढ़ाया था
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- ट्रेनी एसआई मोनिका (25) पत्नी विकास जाट निवासी सुल्तानपुर झुंझुनूं, हाल एसआई (ट्रेनी) पुलिस लाइन झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मोनिका की SI पुलिस की परीक्षा 15 सितंबर 2021 को अजमेर में थी। पौरव कालेर ने ब्लूटूथ के माध्यम से मोनिका और उसकी साली को लिखित परीक्षा की दोनों पारियों का पेपर पढ़ाया। नकल करने से मोनिका ने हिंदी विषय में 200 में से 184 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 नंबर प्राप्त किए थे। जब की मोनिका की हिंदी के बारे में ट्रेनिंग के दौरान ही अधिकारियों को पता चल गया था की उसकी हिंदी ही नहीं अन्य विषयों पर पकड़ बहुत कमजोर हैं। लेकिन परीक्षा पास होने और ट्रेनिंग का हिस्सा बनने के कारण उसे कोई कुछ नहीं कहता था।
एसओजी रिमांड पर कालेर ने बताया था मोनिका के लिए
एसओजी ने कालेर को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया था तो मोनिका जाट एक्टिव हो गई। वह एसओजी की कार्रवाई और मूवमेंट पर ध्यान रखने लगी। जैसे ही उसे मौका मिला वह ट्रेनिंग के दौरान गायब हो गई। सीनियर अधिकारियों को उस ने मेडिकल पर होने की बात कही। लेकिन वह जानती थी की कालेर उसका नाम भी लेगा जिस से वह पकड़ी जाएगा।

एक लेटर में ये 13 गलतियां की कल थाने में लगने वाली एसआई मोनिका चौधरी ने
1.पुलिस अधीक्षक के साथ महोदय नहीं लगाया। 2. झुंझुनूं को झुन्झुनू लिखा। 3. आमद करने बाबत लिखना था, इसकी जगह करवाने बाबत लिखा। 4. निरीक्षक गलत लिखा है। 5 मेडिकल पर थी किंतु मेडिकल पे लिखा। 6 डॉक्युमेंट लिखना था डॉक्युमेट लिखा। 7. संदिग्ध लिखना था, सद्गद लिखा। 8. इसलिए की जगह इसीलिए लिखा। 9. गई /हुई। श्रुतिमूलक गलती की । 10. उपस्थिति लिखना था उपस्थिती लिखा। 11. कृपा करवाने आई तो या कृपया करके विनती करने आई थी।ये बात स्पष्ट नहीं की। 12. विराम का सही प्रयोग नहीं किया गया। 13. खुद को उप निरक्षक प्रोबेश्नर लिखा