[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पायलट बोले- PM पॉडकास्ट बहुत करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं:हर मोर्चे पर सरकार बैकफुट पर; कांग्रेस जवाब मांगती रहेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

पायलट बोले- PM पॉडकास्ट बहुत करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं:हर मोर्चे पर सरकार बैकफुट पर; कांग्रेस जवाब मांगती रहेगी

पायलट बोले- PM पॉडकास्ट बहुत करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं:हर मोर्चे पर सरकार बैकफुट पर; कांग्रेस जवाब मांगती रहेगी

दौसा : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री पॉडकास्ट बहुत करते हैं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कभी नहीं करते। मणिपुर नहीं जाते, चीन हमारे देश की सीमा में घुस रहा है, लेकिन उस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं कर रहे। अमेरिका टैरिफ लगा रहा है, ऐसे में आर्थिक हितों की रक्षा भी करनी पड़ेगी।

पायलट ने कहा- भाजपा के नेता डबल इंजन सरकार की बात करते हैं, लेकिन केंद्र के बजट में राजस्थान का जिक्र भी नहीं आया। यहां भाजपा की सरकार बनी, सांसद जीतकर गए, लेकिन मिला कुछ नहीं। राजस्थान को इग्नोर किया गया तो फिर डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा। वे लोकसभा की 11 सीट हार गए तो उसका गुस्सा जनता पर क्यों निकाल रहे हैं। केंद्र बजट से घोषणाएं करवाने के लिए राज्य सरकार को प्रयास करने चाहिए थे।

पूर्व डिप्टी सीएम जयपुर से करौली के तिघरिया गांव जाते समय जीरोता गांव में दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा से मुलाकात की। दोपहर करीब 12 बजे मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए कहा- बीते 12-14 महीने में खींचतान और टकराव के साथ सत्ता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री खुद भी बोले, लेकिन उनके मंत्री और अफसरशाही किस तरह हावी है, वह पूरी तरह जगजाहिर है। कांग्रेस पार्टी अभी विपक्ष में है और सरकार से लगातार जवाब मांगती रहेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार मंत्रियों को बचाने की कोशिश की

उन्होंने कहा- विधानसभा सत्र में सरकार की परफॉर्मेंस सभी ने देखी, विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार मंत्रियों को बचाने की कोशिश की, उसके बावजूद विपक्ष के सवालों पर सरकार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही थी। जबकि सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का भी प्रमाण के साथ अधिकांश मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर सरकार की बिल्कुल भी तैयारी नहीं थी और सालभर से जो दावे और घोषणाएं की जा रही थी, सरकार उनको भी कारगर तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाई।

हर मुद्दे पर फेल होती दिख रही सरकार

वहीं राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर पायलट ने कहा- पिछले बजट में सरकार ने चार लाख रोजगार देने का आश्वासन दिया था, उनमें से कितने दे पाए हैं। बैकलॉग नहीं भर पा रहे, स्टूडेंट को स्कॉलरशिप नहीं मिल रही, इसके बारे में केंद्र सरकार ने भी पत्र लिखकर बताया था। राज्य सरकार की इससे बड़ी नाकामी नहीं हो सकती। ऐसे ही मुद्दों पर सरकार लगातार फेल होती दिख रही है।

भाजपा सरकार में चल रही भारी खींचतान

उन्होंने कहा कि विधानसभा में व्यंग्यात्मक रूप से टिका-टिप्पणी करना एक अलग बात है, लेकिन राज्य सरकार जिम्मेदार तरीके से जवाबदेही को पूरा नहीं कर पा रही। कितनी भारी खींचतान चल रही है, मंत्री सदन में नहीं आ रहे, इस्तीफा दे रखा है, पता ही नहीं है कि मंत्रिमंडल में कौन है या नहीं। चाहे सब इंस्पेक्टर भर्ती हो, पेपर लीक, बैकलॉग और कानून व्यवस्था हर मोर्चे पर सरकार पूरी तरह बैकफुट पर है। यह सब आवाज सरकार के अंदर से ही उठ रही हैं। सरकार में अंतर कलह, खींचतान और तनाव फूट-फूट कर बाहर आ रहा है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जनता ने उन्हें मौका दिया है तो फिर वादों को पूरा करें।

दौसा के जीरोता गांव में पूर्व डिप्टी सीएम का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वागत किया।
दौसा के जीरोता गांव में पूर्व डिप्टी सीएम का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वागत किया।

संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे

पायलट ने कहा- कल(रविवार) प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीटिंग हुई थी, जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं। नए जिलों समेत बड़े जिलों में अध्यक्ष बनाने पर काम किया जा रहा है, इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। 2025 कांग्रेस संगठन का साल है, इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों की मीटिंग होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कहा है कि आगामी 10 महीने में संगठन को मजबूती देने के लिए चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी। आगामी दिनों में बूथ स्तर से लेकर ऊपर तक संगठन को सक्रिय और मजबूत करने पर काम किया जाएगा।

Related Articles