कुएं में मिट्टी डालते समय ट्रैक्टर पलटा:ड्राइवर के हाथ-पैर में फ्रैक्चर, सिंघाना से झुंझुनूं रेफर
कुएं में मिट्टी डालते समय ट्रैक्टर पलटा:ड्राइवर के हाथ-पैर में फ्रैक्चर, सिंघाना से झुंझुनूं रेफर

सिंघाना : सिंघाना में महराणा से लाड़ी का बास रोड पर रविवार देर शाम कुएं में मिट्टी डालने के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। जानकारी के अनुसार बजरंग झांझा निवासी बजरंग यादव पुत्र मोहरसिंह यादव महराणा से ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर कुएं की तरफ जा रहे थे। कुएं पर पहुंचने के बाद मिट्टी को खाली करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। ट्रैक्टर के पलटने से चालक नीचे दब गया, जिससे उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए।
एम्बुलेंस चालक नरेश सैनी और ईएमटी जनेश सैनी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को सिंघाना के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। डॉ. सुमन श्योराण की टीम ने प्राथमिक उपचार किया और ड्राइवर के हाथ और पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। सिंघाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जेसीबी की मदद से पलटे हुए ट्रैक्टर को खड़ा किया गया।