ठाठवाडी में श्याम बाबा का मेला लगा
मेले के अवसर पर भजन संध्या व विशाल भंडारे का किया आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम ठाठवाडी में श्याम बाबा का वार्षिक मेला 11 मार्च को भरा सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव ने 11 मार्च को सुबह 5 बजे से ही मंदिर के पट्ट खोले गए। तथा मेले के अवसर पर सुबह 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मेले के अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सुरेंद्र टोयला मनीषा सोनू डांसर एंड पार्टी ने बाबा श्याम के भजनों की सुंदर झांकी सजाकर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जो मेला लगा उसमें बड़े-बड़े झूले रंग बिरंगी दुकान आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर व्यवस्था व भंडारे में डॉ ओमप्रकाश मास्टर, मोहर सिंह, विजय सिंह, वेद प्रकाश, कुंवर सिंह, चंद्रपाल, सुरेंद्र, वीरेंद्र, राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र, रोशन लाल, संदीप हवलदार, सरोज देवी, ठाठवाडी सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव, भामाशाह अनिल शर्मा दलोता, राजेश मास्टर, सत्यपाल जांगिड़, सूबेदार सज्जन सिंह, सूबेदार महाराम महिपाल व महिपाल हवलदार तथा सुरेश बोरा सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया। मेले में ठाठवाडी सहित आसपास के गांवों के लोगों ने भाग लिया।