नीमकाथाना के सिरोही में पिकअप और बस की टक्कर:दो युवक और एक गाय घायल, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
नीमकाथाना के सिरोही में पिकअप और बस की टक्कर:दो युवक और एक गाय घायल, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी

नीमकाथाना : नीमकाथाना के सिरोही में अल्ट्राटेक कॉलोनी के पास एक पिकअप और लोक परिवहन बस की टक्कर में दो लोग और एक गाय घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों युवक पशु आहार लेने के लिए दुकान पर पिकअप को बैक कर रहे थे। इसी दौरान नीमकाथाना की तरफ से आ रही लोक परिवहन बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सामने बनी दीवार से जा टकराई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल नरेश सेवग और महिपाल गोदारा को तुरंत सिरोही के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया और हालत स्थिर होने पर छुट्टी दे दी। पिकअप में सवार गाय भी इस हादसे में घायल हो गई।