आरटीई का पैसा समय पर दो …..गैर सरकारी स्कूल संचालकों ने रखी मांग…नवलगढ़ एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
यदि मांगे नहीं मानी ओर समय पर पैसा नहीं मिला तो नए सत्र से नहीं देंगे RTE में नए एडमिशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गैर सरकारी लघु और मध्यम दर्जे के निजी स्कूलों का सबसे बड़ा संगठन स्कूल शिक्षा परिवार नवलगढ़ ओर नवलगढ़ निजी शिक्षण संस्थान संघ के संयुक्त तत्वाधान में ने आज एसएसपी जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा तथा जिलाअध्यक्ष सुभाष बुगालिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर ,नवलगढ़ को निःशुल्क पढ़ रहे बच्चों के आरटीई का पैसा देने के लिए ज्ञापन दिया।
जिसमें स्कूल संचालकों ने आरटीई का पैसा समय पर देने की सरकार से मांग की गई । जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा ने कहा कि पिछले कई सालों से सरकार के द्वारा आरटीई का पैसा समय पर नहीं दिया जा रहा है, लघु और मध्यम दर्जे के स्कूल संचालकों का समय पर आरटीई का पैसा नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।
ना तो आर टी ई वाले अभिभावक पैसा देते हैं ना ही सरकार समय पर पैसा देती है, इसलिए कई गैरसरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं तथा सरकार गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ भी सरकार अन्याय कर रही है। जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो इस बार निःशुल्क एडमिशन नहीं देंगे। निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ के अध्यक्ष बाबू लाल सैनी ने कहा कि सरकार आर टी ई में पढ़ने वाले बच्चों का पुनर्भरण भी पिछले पांच वर्ष पूर्व की यूनिट कॉस्ट के हिसाब से तीन तीन साल देर से पैसा देती है आर टी ई अधिनियम के विपरीत है।
स्कूल शिक्षा परिवार नवलगढ़ के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि जब सरकार गैर सरकारी स्कूलों से हर कार्य समय पर करवाती है तो आरटीई का पैसा भी समय पर देना चाहिए । सरकार तीन तीन चार चार सालों तक आरटीई का पैसा नही देती है। यूनिट कॉस्ट का पैसा पांच साल पहले वाली रेट देकर सरकार गरीब बच्चों के साथ कुठाराघात कर रही है।
निजी शिक्षण संस्थान संघ के प्रवक्ता सुल्तान सैनी ने मांग रखी कि आरटीई के बिल जल्दी से जल्दी बनाए जावे। यदि समय पर भुगतान ओर यूनिट कॉस्ट नहीं बढी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
निजी शिक्षण संस्थान संघ के अनिल शर्मा ने कहां कि अब सरकार या तो समय पर भुगतान करे अन्यथा जल्दी ही जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिला महामंत्री जमीर आरिफ ने कहां कि अब सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले । गरीब बच्चों के साथ अन्याय करना बंद करें,अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया,जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा,एसएसपी नवलगढ़ संघ के अध्यक्ष राजकुमार,महासचिव जमीर आरिफ,जिला महामंत्री राजेंद्र सैनी,, गौरव बुगालिया,अनिल शर्मा, कैलाश जादम, प्रहलाद सैनी, जगदीश सैनी,दीपचंद कुलदीप, प्रदीप जांगिड़,रवि महिच, बाबू लाल सैनी, सुल्तान सैनी,पवन सैनी,मुकेश जाखड़,राकेश जोशी,हजारी यादव, सांवर मल सैनी, देवेंद्र सैनी,सहित कई स्कूल संचालक ओर पधाधिकारी मौजूद थे।