[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिलोलिया की सेवानिवृत्ति पर पौंख सीएचसी में विदाई समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सिलोलिया की सेवानिवृत्ति पर पौंख सीएचसी में विदाई समारोह आयोजित

स्टाफ ने सिलोलिया का फूलमाला पहनाकर साफा बंधवाकर शाॅल ओढ़ाकर उपहार भेंटकर कर किया भव्य अभिनंदन, ग्रामीणों ने सिलोलिया को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते हुए गुड़ा स्थित निज निवास तक दी विदाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौंख में रविवार को ओमप्रकाश सिलोलिया का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि एमपीएचडब्ल्यू ओमप्रकाश सिलोलिया रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व कॉलेज शिक्षा आयुक्त केआर सिलोलिया, अजय सिंह गुढ़ा आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण सिंह शेखावत द्वारा की गई। समारोह में चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंदीलाल, डॉ संदीप शर्मा, डॉ मंजु बाला, शिवचंद सैनी, रूड़सिंह शेखावत, रामदेव सैनी, जयमल, महावीर, वीरेंद्र सिंह, रामनिवास कुमावत एवं समस्त स्टाफ ने अभिनंदन किया। समारोह में ओमप्रकाश सिलोलिया का अस्पताल स्टाफ ने राजस्थानी परंपरानुसार फूलमाला पहनाकर, चुनरी का साफा बंधवाकर, शाॅल ओढ़ाकर, उपहार भेंटकर भव्य स्वागत किया। सेवानिवृत्ति पर सिलोलिया ने पौंख अस्पताल में दो अलमारी भेंट की। वक्ताओं ने कहा कि सिलोलिया मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहे। इनका 34 वर्ष 6 माह का सेवाकाल सराहनीय रहा।

अस्पताल स्टाफ और ग्रामीणों ने सिलोलिया को घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए घर तक विदाई दी। जहां उनके आवास पर गुड़ा गांव के ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, रिश्तेदारों और परिजनों ने सिलोलिया को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुष्पगुच्छ और उपहार भेंटकर सम्मानित किया। सिलोलिया का फरवरी 1991 में स्वास्थ्य विभाग में चयन हुआ। इनकी प्रथम ज्वाइनिंग डीग भरतपुर में हुई जहां 4 वर्ष अपनी सेवाएं दी। इसके बाद 1995 से 2005 तक भोड़की अस्पताल में कार्यरत रहे। वर्ष 2006 से सेवानिवृत्ति तक पौंख सीएचसी में कार्यरत रहे। ओमप्रकाश सिलोलिया के एक पुत्र लोकेश सिलोलिया जो विद्युत निगम में कार्यरत है और तीन पुत्रियां हैं। सिलोलिया के आवास पर भोज का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मोहनलाल सैनी, मूलचंद सैनी, प्रविश, सरोज, संदीप कुमावत, राकेश शर्मा, संदीप, घनश्याम नेवरी, राजेंद्र और समस्त स्टाफ एवं समाजसेवी ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा, सरपंच भींवाराम सिरोलिया, अध्यापक नागर मल सिलोलिया, राहुल शर्मा, संतोष सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles