महज 10 साल की उम्र में आहिल ओर उसकी बहन ने रखा पहला रोजा
महज 10 साल की उम्र में आहिल ओर उसकी बहन ने रखा पहला रोजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : माहे रमज़ान का बा बरकत का महीना शुरू हो गया है ऐसे में छोटे बच्चों में रोजा रखने का उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं फतेहपुर शहर के नन्हे आहिल व उसकी छोटी बहन ने भी पहला रोजा रखा। आहिल के घर वालों वसीम बेहलीम वालिद और दादी मदीना सहित मेहमान व रिश्तेदारों ने खूब प्रशंसा की और दुआएं दी।